भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ ने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाईकोर्ट में अपील कर स्कॉटिश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए BCCI से NOC मांगा है। आपको बता दें केरल हाईकोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में उन्हे क्लीन चिट दे दी थी। 9 सितंबर को स्कॉटिश प्रीमियर लीग का समापन हो जाएगा ऐसे में श्रीसंथ जल्द से जल्द NOC चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है क्योंकि उन्हे चिंता है कि बोर्ड की तरफ से NOC मिलने में उन्हे देरी की जाएगी श्रीसंथ ने अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा है कि'बिना अदालत के हस्तक्षेप के शायद BCCI उन्हे खेलने के लिए NOC ना दे'। श्रीसंथ के क्रिकेटिंग करियर पर उस वक्त ब्रेक लग गया जब 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनका नाम आया। इसके बाद उन पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि कुछ दिन पहले उनके लिए राहत भरी खबर आई जब केरल हाईकोर्ट ने BCCI को उनके ऊपर से आजीवन प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया। हालांकि आजीवन प्रतिबंध हटने और कोर्ट के आदेश के बावजूद BCCI इस तेज गेंदबाज की वापसी के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। BCCI केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की तैयारी कर रहा है। श्रीसंथ ने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि वो निर्दोष हैं और अपनी बेगुनाही के लिए लगातार लड़ते रहेंगे। श्रीसंथ 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलना चाहते हैं लेकिन BCCI अपने रुख पर कायम है। ऐसे में श्रीसंथ के लिए राह आसान नहीं रहने वाली है। केरल हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद गेंद ज्यादातर BCCI के पाले में है क्योंकि वो अभी भी अपने लाइफटाइम बैन के फैसले पर कायम है। स्कॉटिश प्रीमियर लीग खत्म होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में जल्द से जल्द BCCI से NOC मिलना श्रीसंथ के लिए बेहद जरुरी है। ये उनके आगे के करियर के लिए राह आसान करेगा। श्रीसंथ और बीसीसीआई के बीच चल रही कानूनी लड़ाई का कोई हल निकलता नही दिख रहा है। दोनों ही पक्ष अपने-अपने रुख पर कायम हैं। हालांकि श्रीसंथ क्रिकेट में वापसी के लिए जी-जान से कोशिश कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि बीसीसीआई आगे क्या कानूनी कदम उठाती है।