स्पॉट फिक्सिंग मामले में बरी होने के बाद एस श्रीसंत ने मैदान पर वापसी की है। उन्होंने चार साल बाद मैदान पर कदम रखा। इस दौरान दर्शकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनका स्वागत भी किया गया। श्रीसंत ने एक प्रदर्शनी मैच के जरिये वापस क्रिकेट खेला है। इस अवसर पर दोनों टीमों के सदस्यों ने उन्हें गुलाब का फूल देते हुए स्वागत किया। प्लेबैक सिंगर्स और प्रोड्यूसर्स इलेवन के बीच हुए मैच में श्रीसंत ने प्लेबैक सिंगर्स की तरफ से खेलते हुए पहले बल्लेबाजी की और शानदार शॉट्स लगाए। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में आए इस खिलाड़ी ने खुद खेलकर आनंद उठाया। मैच के बाद 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा की मुझे काफी ख़ुशी है और मैं और आगे जाने का प्रयास करूँगा और फिर से एक अच्छी शुरुआत करूँगा। गौरतलब है की 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। श्रीसंत को दिल्ली की कोर्ट से रिहाई मिलने के बाद भी बोर्ड द्वारा प्रतिबन्ध नहीं हटाए जाने पर उन्होंने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और वहां से राहत मिली। केरल हाईकोर्ट ने उन पर लगा आजीवन बैन हटाने का आदेश दिया। श्रीसंत का बैन हटने के बाद बीसीसीआई ने कहा कि वे इसके खिलाफ केरल हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे। श्रीसंत ने इस पर अपने ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट करते हुए गुस्सा जाहिर किया और कहा कि बीसीसीआई कोई भगवान से ऊपर नहीं है। मुझे मेरी रोजी रोटी वापस लौटाई जानी चाहिए। इससे पहले स्कॉटिस लीग में भी श्रीसंत के खेलने पर बीसीसीआई ने रोक लगा दी थी। हालांकि बोर्ड द्वारा बयान जारी होने के बाद अभी तक मामले में किसी प्रकार की कोई अपील करने की खबर नहीं आई है। श्रीसंत पूरी तरह कब मैदान पर दिखेंगे यह आने वाला समय ही बताएगा।