अजिंक्य रहाणे को भारत की वनडे टीम में किया जाए शामिल...पूर्व तेज गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान

अजिंक्य रहाणे इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं
अजिंक्य रहाणे इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने प्रमुख बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले अजिंक्य रहाणे को भारत की वनडे टीम में शामिल किया जाना चाहिए। श्रीसंत के मुताबिक अजिंक्य रहाणे मिडिल ऑर्डर में काफी अच्छी तरह से फिट हो सकते हैं।

अजिंक्य रहाणे की अगर बात करें तो वो कई सालों से भारत की लिमिटेड ओवर्स टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार कोई वनडे मुकाबला साल 2018 में साउथ अफ्रीका टूर पर खेला था। वहीं टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 उन्होंने 2016 में खेला था। रहाणे अब केवल टेस्ट टीम का ही हिस्सा होते हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस आईपीएल सीजन उनका परफॉर्मेंस जिस तरह का रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अभी भी वनडे और टी20 के लिए उनके अंदर काफी दमखम है।

अजिंक्य रहाणे वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं - श्रीसंत

अजिंक्य रहाणे ने इस आईपीएल सीजन काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की है और सबसे खास बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट काफी बेहतरीन रहा है। उनको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है लेकिन श्रीसंत का मानना है कि रहाणे को वनडे टीम में भी शामिल करना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान श्रीसंत ने कहा,

मैं अजिंक्य रहाणे को वनडे टीम में देखना पसंद करुंगा। जिस तरह से वो परफॉर्म कर रहे हैं वो काफी जबरदस्त है। खासकर वर्ल्ड कप इस साल भारत में ही है और अगर रहाणे को वनडे टीम में जगह दी जाती है तो फिर ये एक बेधड़क फैसलों में से एक होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर वो वनडे में चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता