तेज गेंदबाज श्रीसंत का मानना है कि वो 2023 में भारत के लिए वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। इससे पहले भी उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था और अब एक बार फिर कहा है कि वो 2023 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। श्रीसंत का बैन सितंबर में खत्म हो रहा है और इसके बाद वो क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
श्रीसंत ने अपने फिटनेस कोच टिम ग्रोवर का आभार जताया जिनकी वजह से वो अभी भी पूरी तरह से फिट हैं। श्रीसंत ने डेक्कन हेराल्ड से बातचीत में 2023 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कहा,
'मेरा अभी भी मानना है कि मैं 2023 का वर्ल्ड कप खेल सकता हूं। मुझे इस पर पूरा विश्वास है। मैं हमेशा अपने लक्ष्य को लेकर अनरियलिस्टक रहता था लेकिन ये ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ होता है। अगर आपके पास अनरियलिस्टक लक्ष्य नहीं हैं तो फिर आप एक मामूली इंसान बनकर रह जाएंगे। लेकिन जब आप अपने आप को मना लेते हैं कि ये असंभव सा काम आप कर सकते हैं तो फिर चीजें बेहतर होती चली जाती हैं। उसके बाद आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।'
ये भी पढ़ें: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 27 जून को होने वाले प्रदर्शनी मैच को किया स्थगित
गौरतलब है कि पिछले महीने भी श्रीसंत ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में बयान दिया था कि भारत के लिए 2023 का वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। श्रीसंत ने कहा था,
'मैं काफी सालों से अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं। मैं वास्तविकता के साथ रहने की कोशिश कर रहा था लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कर सकता। अब मैं अनवास्तविक लक्ष्य अपने लिए निर्धारित कर रहा हूं और वो पूरा भी हो रहा है। इसलिए अब अगला अनवास्तविक लक्ष्य मेरे लिए है कि मैं 2023 का वर्ल्ड कप खेलूं और भारतीय टीम के लिए जीतूं। उसके बाद मैं संन्यास ले लूंगा। मिस्बाह उल हक ने 42 साल की उम्र तक खेला, सचिन तेंदुलकर ने 42 साल की उम्र तक खेला, राहुल भाई ने 42 साल की उम्र तक आईपीएल खेला।'
भारत की 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं श्रीसंत
आपको बता दें कि जब भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था तो श्रीसंत उस टीम का प्रमुख हिस्सा थे। इसके अलावा 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी वो हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें: महेला जयवर्द्धने ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स किए जाने के दावों को लेकर दिया बड़ा बयान