आईपीएल 2021 के नीलामी कार्यक्रम में कुछ दिनों का समय बाकी है, ऐसे में बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की घोषणा की है जो नीलामी में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। 1097 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए पंजीकरण किया है। इनमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी हैं। नीलामी चेन्नई में 18 फरवरी को होगी और इनमें भारतीय टीम के 21 खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल चुके हैं।
ESPNcricinfo के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उन 1097 खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं है जिन्होंने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज श्रीसंत ने खुद को नीलामी के लिए नामांकित किया है। श्रीसंत ने हाल ही में बैन पूरा होने के बाद मैदान पर घरेलू क्रिकेट से वापसी की है। नीलामी के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों की सूची जारी करना अभी बाकी है। आने वाले समय में बीसीसीआई यह चीज साफ़ कर सकती है।
आईपीएल नीलामी के लिए सबसे ज्यादा खिलाड़ी वेस्टइंडीज से
आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज की टीम है। कुल 282 नामों में से 56 खिलाड़ी सिर्फ वेस्टइंडीज से हैं। इसके अलावा 42 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं। श्रीलंका से 31 और न्यूजीलैंड से 29 खिलाड़ियों का नाम है। इंग्लैंड के भी 21 खिलाड़ी लिस्ट में है। अहम बात यह है कि पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ियों में अफगानिस्तान से भी 30 नाम है। अमेरिका से 2 और जिम्बाब्वे से 2 खिलाड़ी शामिल है। इसके अलावा यूएई से 9 और स्कॉटलैंड से 7 खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के 5 और नेपाल के 8 खिलाड़ियों के अलावा आयरलैंड से भी 2 खिलाड़ी पंजीकृत हैं।
हालांकि इतने नामों के लिए शायद ही बोली लगे क्योंकि यह छोटा ऑक्शन है और टीमों के पास पहले से खिलाड़ी मौजूद है। जिन टीमों ने अपने खिलाड़ी रिलीज किये हैं, उनकी जगह भरने के बाद खिलाड़ियों की बोली नहीं लगेगी।
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी नीलामी के खिलाड़ियों में है. अन्य भारतीयों में, केदार जाधव, चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज किए गए थे, उन्होंने अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये रखा था। एक अन्य पूर्व सीएसके और भारत के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर पंजीकरण किया है। माना जाता रहा है कि उन्होंने आईपीएल 2020 को छोड़ दिया था, लेकिन यह सामने आया है कि उन्होंने केवल ब्रेक लिया था। सिडनी टेस्ट के हीरो हनुमा विहारी (1 करोड़ रुपये) और चेतेश्वर पुजारा (50 लाख रुपये) ने भी पंजीकरण कराया है।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन इनग्राम, मार्क वुड और मोइन अली सभी ने को खुद का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये के साथ पंजीकृत किया है।