भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत (S Sreesanth) इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं और इसी कड़ी में उन्होंने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गुरूवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और कहा कि उनकी जर्सी के ऊपर से उनका नाम भले ही धीरे-धीरे मिट रहा है लेकिन वो हार नहीं मानेंगे।श्रीसंत ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा "मेरा नाम टी-शर्ट के ऊपर से मिट रहा है लेकिन मेरे दिमाग और शरीर पर से नहीं। खासकर मेरी आत्मा चाहती है कि मैं लगातार प्रयास करता रहूंं। आप सबके आर्शीवाद और शुभकामनाओं की जरूरत है। संन्यास से पहले मुझे काफी लंबा सफर तय करना है। मैं कभी हार नहीं मानूंगा।" View this post on Instagram A post shared by Sree Santh (@sreesanthnair36)श्रीसंत को अपने इस पोस्ट पर फैंस से काफी सपोर्ट भी मिला। कई सारे फैंस ने उनके इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।श्रीसंत ने बैन के बाद क्रिकेट में वापसी की हैआपको बता दें कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत के ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन उसके बाद कोर्ट ने उनका बैन सात साल का कर दिया था। सितंबर 2020 में उनका ये बैन खत्म हुआ था और उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी के जरिए मैदान में वापसी की। श्रीसंत ने इससे पहले कहा था कि वो एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि वो 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की तरफ से खेलना चाहते हैं।श्रीसंत ने पिछले साल स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में कहा था " मैं वास्तविकता के साथ रहने की कोशिश कर रहा था लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कर सकता। अब मैं अनवास्तविक लक्ष्य अपने लिए निर्धारित कर रहा हूं और वो पूरा भी हो रहा है। इसलिए अब अगला अनवास्तविक लक्ष्य मेरे लिए है कि मैं 2023 का वर्ल्ड कप खेलूं और भारतीय टीम के लिए जीतूं। उसके बाद मैं संन्यास ले लूंगा। "आपको बता दें कि जब भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था तो श्रीसंत उस टीम का प्रमुख हिस्सा थे। इसके अलावा 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी वो हिस्सा थे।