एशिया कप 2023 (Asia Cup) फाइनल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि वो कौन सा ऐसा प्लेयर है जो इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करेगा और टीम को टाइटल जिता सकता है। श्रीसंत के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। अगर बारिश की वजह से आज मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर रिजर्व डे भी रखा गया है।
रोहित शर्मा फाइनल में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे - एस श्रीसंत
वहीं एस श्रीसंत का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा इस अहम फाइनल मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
दोनों ही टीमों के बीच काफी अच्छा फाइनल होने वाला है। शर्मा जी का लड़का बहुत अच्छा करेगा। शुभमन गिल भी उनको सपोर्ट करेंगे लेकिन जो बंदा बहुत अच्छा करेगा वो शर्मा जी का लड़का है। केएल राहुल भी ठीक-ठाक बैटिंग करेंगे। मुझे लगता है कि इशान किशन भी कुछ मैजिक करेंगे। हालांकि अगर मुझे सिर्फ एक प्लेयर का नाम लेना हो तो मैं कप्तान रोहित शर्मा का चयन करुंगा।
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। प्रमुख स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से वो फाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह पर ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में बुलाया गया है। अक्षर पटेल जब बांग्लादेश टीम के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे तब उनके हाथ पर गेंद लग गई थी और इसी वजह से वो चोटिल हो गए थे। दूसरी तरफ श्रीलंका के भी कई खिलाड़ी इस वक्त इंजरी का शिकार हैं।