भारत और श्रीलंका के बीच जिस तरह से एशिया कप 2023 (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला खेला गया उसको लेकर पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये मैच ऐसा था कि जैसे कि कोई प्रैक्टिस मैच हो। इतने बड़े लेवल पर आप इस तरह के मुकाबले काफी कम ही देखते हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप का टाइटल जीत लिया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए।
मोहम्मद सिराज ने फाइनल मैच में काफी घातक गेंदबाजी की और लगभग अकेले ही दम पर श्रीलंकाई टीम को ढेर कर दिया। उन्होंने 7 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया।
ये एक प्रैक्टिस मैच की तरह लग रहा था - श्रीसंत
श्रीसंत के मुताबिक वो इस मुकाबले को देखकर विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि ये आखिर हुआ क्या है। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि श्रीलंका 50 रन पर ऑल आउट हो गई है। ये सेलेक्शन या प्रैक्टिस मैच की तरह लग रहा था। इस तरह के मैच अंडर-13, अंडर-14 और अंडर-16 लेवल पर देखने को मिलते हैं। किसी भी इंडियन फैन या जो भी एशिया कप को देख रहा था उसने नहीं सोचा होगा कि इस तरह की चीजें होने वाली हैं। भारतीय टीम ने काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया। सिराज ने शायद 16 गेंद में 5 विकेट लिए। तीन विकेट उन्होंने ले लिए और एक भी रन नहीं दिया। ऐसी चीजें टेस्ट क्रिकेट में भी नहीं होती हैं।