श्रीसंत ने भुवनेश्वर कुमार को दी बड़ी सलाह, कहा ऐसा करने से वो करने लगेंगे घातक गेंदबाजी

India v Australia - T20 International Series: Game 1
India v Australia - T20 International Series: Game 1

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लगातार खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को एक अहम सलाह दी है। श्रीसंत ने कहा है कि भुवनेश्वर कुमार को अपने ऊपर भरोसा नहीं खोना चाहिए और उन्हें लगातार विश्वास बनाए रखना चाहिए। श्रीसंत के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार इस वक्त काफी कंफ्यूज्ड लग रहे हैं।

दरअसल हाल ही में भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म काफी खराब रहा है। एशिया कप में उन्होंने तीन मैचों में 19वें ओवर में गेंदबाजी की और उसमें काफी रन दे दिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने 19वें ओवर में काफी रन दे दिए। इसी वजह से भुवनेश्वर कुमार की काफी आलोचना हो रही है। वह टी-20 विश्व कप में भी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। ऐसे में डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। वो टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं और इसलिए उनका फॉर्म में आना काफी जरूरी है।

भुवनेश्वर कुमार को अपनी क्षमताओं पर भरोसा बनाए रखना चाहिए - श्रीसंत

श्रीसंत के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को खुद पर विश्वास रखना होगा। हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने कहा,

अगर भुवनेश्वर कुमार ये सुन रहे हैं। ज्यादातर मौकों पर ये ऐसा नहीं करते हैं लेकिन मेरी इतनी सलाह है कि कभी भी अपने ऊपर से भरोसा कम नहीं करना है। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको अपने ऊपर विश्वास ही नहीं होता है और आप कंफ्यूज्ड हो जाते हैं। कई बार आप काफी ज्यादा पढ़ने लगते हैं और काफी सारे वीडियो देखते हैं। आप ज्यादा ओपिनियन या कमेंट्री सुनने लगते हैं। यहां तक कि मैंने भी ऐसा किया है और हर एक खिलाड़ी इस फेज से गुजरता है। हालांकि आपको अपनी क्षमताओं पर विश्वास बनाए रखना चाहिए। आपके अंदर जो खासियत है उसके ऊपर बरकरार रहिए।

Quick Links