टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन की बजाय श्रीकर भरत को खिलाने की सलाह दी है। उन्होंने इसके पीछे चौंकाने वाली वजह बताई है। उन्होंने कहा कि 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वर्ल्ड कप में 'श्री' नाम के खिलाड़ी ने खेला था और टीम इंडिया ने टाइटल जीता था। इसी वजह से इस बार भी 'श्री' नाम के खिलाड़ी को खिलाना चाहिए ताकि भारत आईसीसी टाइटल जीते।
दरअसल भारतीय टीम ने जब 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था तो श्रीसंत उन दोनों ही टीमों का हिस्सा थे। टीम को चैंपियन बनाने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि श्रीसंत का मानना है कि 'श्री' नाम वाले खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खिलाना चाहिए।
'श्री' नाम के खेलने से हम आईसीसी टाइटल जीतते हैं - श्रीसंत
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एस श्रीसंत ने कहा "मेरे हिसाब से उनके नाम में 'श्री' है। जब 'श्री' नाम वाले खिलाड़ी ने खेला था तब हमने टी20 और 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीता था। इसलिए इस बार 'श्री' के खेलने पर हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी जीतेंगे।"
श्रीसंत ने आगे कहा "मैंने श्रीकर भरत को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी खेलते हुए देखा है। मैं 2013 से ही उनको खेलते हुए देख रहा हूं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने काफी रन बनाए हैं। ऐसा नहीं है कि वो बल्लेबाज अच्छे नहीं है और एक चीज ये कि उनका काम करने का तरीका काफी बेहतरीन है। एक यंगस्टर के तौर पर आप उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं।"
आपको बता दें कि श्रीकर भरत ने अभी तक डोमेस्टिक क्रिकेट में कुल मिलाकर 90 मैच खेले हैं और इस दौरान 37.27 की औसत से 4808 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 9 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं। विकेटकीपिंग भी उनकी काफी अच्छी रही है।