भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध कम करके सात साल कर दिया गया है। 2013 में आईपीएल की स्पॉट फिक्सिंग में श्रीसंत का नाम सामने आने के बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। छह साल क्रिकेट से दूर रहने वाला यह तेज गेंदबाज अब 13 सितंबर 2020 से फिर क्रिकेट खेल सकता है। प्रतिबंध हटने के बाद वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं। श्रीसंत ने उम्मीद जताई है कि उन्हें एक बार फिर से भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में संन्यास लेने से पहले वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। उनकी इच्छा विराट कोहली की कप्तानी में खेलने की है।
श्रीसंत ने कहा, "यह ऊपरवाले की कृपा रही है कि मेरे प्रतिबंध को कम कर दिया गया। इसके लिए मैं केरल क्रिकेट असोसिएशन, अपने परिवार, दोस्तों, बीसीसीआई और लोकपाल डीके जैन को धन्यवाद देना चाहूंगा। अब मैं रणजी ट्रॉफी में केरल की तरफ से खेलना चाहता हूं। मैं अभी 36 साल का हूं और अगले साल 37 का हो जाऊंगा। मेरा लक्ष्य अब टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेना है। अब तक मेरे टेस्ट में 87 विकेट हैं। मुझे महज 13 विकटों की दरकार है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि मैं भारत की टेस्ट टीम में जरूर जगह बनाऊंगा। मैं हमेशा से विराट कोहली की कप्तानी में खेलना चाहता था। अच्छी बात यह है कि मेरे प्रतिबंध को कम करने का फैसला पहले ही आ गया। इस तरह मुझे अभ्यास करने के लिए करीब एक साल का वक्त मिल गया है। घरेलू क्रिकेट में केरल के युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि अपनी केरल टीम के लिए फिर से खेलूं। बता दें कि श्रीसंत पर 2013 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के दो और खिलाड़ियों अजित चंडीला और अंकित च्वहान के साथ कथित स्पॉट फिक्सिंग करने पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।