इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को आईपीएल के 11वें सीजन में डेविड वॉर्नर की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया है। हेल्स को उनकी बेस प्राइज 1 करोड़ में रजिस्टर्ड और प्लेयर पूल से सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के जबरदस्त आक्रामक बल्लेबाज हैं और अपनी टीम को तेज शुरूआत देने के लिए जाने जाते हैं। 52 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में अब तक वो 1456 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.32 का रहा है और औसत 31.65 का रहा है। जनवरी में हुए आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी। उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स और सैम बिलिंग्स के लिए अच्छी बोली लगी थी लेकिन हेल्स नहीं बिके थे। हालांकि हेल्स इससे पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं। 2015 के संस्करण में वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे, उन्हें चोटिल कोरी एंडरसन की जगह टीम में शामिल किया गया था। गौरतलब है बॉल टेंपरिंग की घटना के बाद डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया जा चुका है। उनके आईपीएल 2018 में भी खेलने पर बैन लगाया जा चुका है। यही वजह रही कि पहले तो सनराइजर्स हैदराबाद को केन विलियमसन के रूप में नया कप्तान चुनना पड़ा और अब उन्होंने एलेक्स हेल्स को वॉर्नर की जगह शामिल किया है। हालांकि चर्चा ये भी थी कि श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल परेरा को वॉर्नर को जगह टीम में लिया जाएगा लेकिन अब हेल्स को टीम में शामिल कर लिया गया है। अब देखना ये होगा कि हेल्स किस तरह वॉर्नर की कमी को पूरा कर पाते हैं। वो शिखर धवन के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे और उन पर टीम को धुआंधार शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। वॉर्नर के बैन से निश्चित ही सनराइजर्स को तगड़ा झटका लगा है। उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 का आईपीएल खिताब जीता था।