PAKvSL, दूसरा टेस्ट: श्रीलंकाई पारी 96 रनों पर सिमटी, खराब शुरुआत के बाद संभला पाकिस्तान

दुबई में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी सिर्फ 96 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रन बनाने का लक्ष्य मिला। चौथे दिन पाकिस्तान को शुरूआती झटके लगे, लेकिन उसके बाद असद शफीक और कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने छठे विकेट के लिए 146 रन जोड़ लिए हैं और आखिरी दिन पाकिस्तान के पास मैच जीतकर श्रृंखला 1-1 से बराबर करने का बढ़िया मौका होगा। स्टंप्स के समय पाकिस्तान का स्कोर 198/5 था और आखिरी दिन जहाँ उन्हें जीत के लिए 117 रनों की जरूरत होगी, वहीं श्रीलंका को सीरीज जीतने के लिए 5 विकेट की जरूरत है। तीसरे दिन के स्कोर 34/5 से आगे खेलते हुए श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उनकी कुल बढ़त 316 रनों की रही। हैरिस सोहेल ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए और 96/7 से स्कोर 96/10 हो गया। कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाये। वहाब रियाज़ ने चार और यासिर शाह ने दो विकेट लिए। जवाब में चायकाल तक पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका था और स्कोर 15/1 था। चाय के बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और डिनर तक स्कोर 62/5 हो गया था। शान मसूद (21), सामी असलम (1), अजहर अली (17), हैरिस सोहेल (10) और बाबर आज़म (0) फ्लॉप रहे। दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन डिनर के बाद असद शफीक ने कप्तान सरफ़राज़ अहमद के साथ टीम को संभाला और आखिरी सत्र में एक भी विकेट नहीं गिरा। स्टंप्स के समय असद शफीक 86 और सरफ़राज़ अहमद 56 रन बनाकर खेल रहे थे और कल इन्हीं दोनों के ऊपर टीम को इस टेस्ट में जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। आखिरी दिन श्रीलंका को जीत दिलाने की जिम्मेदारी काफी हद तक रंगना हेराथ के ऊपर होगी और अगर उन्होंने विकेट नहीं लिया तो पाकिस्तान के लिए जीत आसान हो सकती है। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 482 एवं 96 पाकिस्तान: 262 एवं 198/5

Edited by Staff Editor