ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और उनके बोर्ड के बीच भुगतान विवाद के चलते भारतीय टीम के कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है। अक्टूबर के दौरान अगर टीम के कार्यक्रम में गैप आता है, तो उसकी भरपाई करने के लिए बीसीसीआई की नई रणनीति की खबरें आई है। सितम्बर में भारतीय टीम को श्रीलंका जाना है, वहीँ जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा है। इसके बीच नवंबर और दिसम्बर में बनने वाले गैप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज आयोजित की जा सकती है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में इन सब बातों का उल्लेख हुआ है। इसमें यह भी कहा गया है कि भारत के खिलाफ होने वाली 7 एकदिवसीय मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों और उनके बोर्ड के बीच चल रहा भुगतान सम्बन्धी विवाद समाप्त हो जाएगा। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ यह सीरीज अक्टूबर में खेलनी है। रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड इस वर्ष के अंत में सीरीज के आयोजन पर सहमत हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज होगी। श्रीलंका क्रिकेट के प्रवक्ता ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कि श्रीलंका ने सीरीज को लेकर कार्य शुरू कर दिया है और यह चल रहा है। उन्होंने सीरीज में टेस्ट और वन-डे दोनों प्रारूपों के मैच होने की उम्मीद जताई। भारतीय टीम तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय व एक टी20 के लिए श्रीलंका जाएगी और वापसी में श्रीलंका भी इंडिया आ सकती है। कीवी टीम के भारत आने के बारे में उनके अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का बयान देने से मना किया है। बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक छोटी सीरीज आयोजित करने पर विचार कर रहा है। टेस्ट मैच नहीं होकर इसमें सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट के मैच आयोजित किये जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का उनके बोर्ड के साथ चल रहे वेतन और भत्तों का विवाद समाप्त होने की दशा में स्थिति कुछ बदल भी सकती है।