श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 26 जुलाई से गॉल में होने वाले पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दिनेश चांडीमल के नहीं खेलने के कारण दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ टीम की कमान सम्भालेंगे। गौरतलब है कि श्रीलंका के नियमित कप्तान चंडीमल निमोनिया के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। रंगना हेराथ ने पिछले साल ज़िम्बाब्वे के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान भी टीम की कमान संभाली थी। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनातिलका और दिमुथ करुणारत्ने के ऊपर होगी। इनके अलावा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले असेला गुनारत्ने और निरोशन डिकवेला ने टीम में अपनी जगह बरक़रार रखी है। पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ और धनंजय डी सिल्वा टीम में ऑलराउंडर की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कप्तान रंगना हेराथ के अलावा दिलरुवान परेरा के ऊपर होगी। तेज़ गेंदबाजी आक्रमण में सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, लहिरू कुमारा और विश्वा फर्नान्डो टीम में शामिल हैं। टीम में बाएँ हाथ के स्पिनर मलिंडा पुष्पकुमारा को भी जगह दी गई है। भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर गई है। इसके अलावा टीम पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और एक टी20 भी खेलेगी। श्रीलंका की पूरी टीम इस प्रकार है:
2015 में श्रीलंका के पिछले दौरे पर भारत ने पहला टेस्ट हारने के बाद अगले दोनों टेस्ट पर कब्ज़ा करके सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इस समय श्रीलंका की टीम बहुत बढ़िया फॉर्म में नहीं चल रही हैं और इस वजह से टेस्ट सीरीज में विश्व की नंबर 1 टीम भारत का पलड़ा भारी है। भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ बढ़िया बल्लेबाजी की थी और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी कप्तान विराट कोहली को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अब देखना है कि रंगना हेराथ की ये टीम पहले टेस्ट में भारत को कैसे टक्कर देती है?