श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए की टीम की घोषणा, मलिंगा की वापसी

श्रीलंका ने सोमवार को इंग्लैंड में जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की टीम में वापसी हुई है। वहीं हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरा और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेलने वाले एंजेलो मैथ्यूज भी टीम में कप्तान के रूप में लौट आए हैं। चमारा कापुगेदेरा को भी टीम में शामिल किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में मलिंगा के खेलने पर संदेह था क्योंकि घुटने में चोट की वजह से उन्हें रिहैबिलिटेशन की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा था। 2015 नवंबर से चोट से परेशान मलिंगा ने 2016 में सिर्फ एक मैच खेला था। एशिया कप टी20 में उन्होंने एकमात्र मैच खेला था। यह भी पढ़ें : 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, तीन चोटिल खिलाड़ियों की वापसी मलिंगा ने सितंबर में ट्रेनिंग करना शुरू की, लेकिन चोट का ध्यान रखने के लिए उन्होंने घुटने पर ज्यादा जोर नहीं दिया। इसके अलावा क्रिस्मस से पहले डेंगू के कारण उनके रिहैब की ट्रेनिंग भी रुक गई। मलिंगा ने इस वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से वापसी की। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लिया। श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मजबूत टीम का चयन किया है, जिसमें अनुभव और युवा का गजब का मिश्रण है। दिलरुवान परेरा और दनुश्का गुनाथिलाका स्टैंडबाय खिलाड़ी होंगे जबकि विकुम संजय, लहिरू कुमार, सचित पथिराना, मिलिंडा सिरिवर्धना और अखिल धनंजय को स्थानापन्न खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची में शामिल किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा (उप-कप्तान), निरोशन डिकवेलम कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चमारा कापुगेदेरा, असेला गुनारात्ने, दिनेश चंडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, नुवान कुलसेकरा, थिसारा परेरा, लक्षण संदाकन और सीकुगे प्रसन्ना।