कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए श्रीलंकाई टीम हुई घोषित, चार खिलाड़ी बाहर 

श्रीलंका ने कुछ अहम बदलाव किये हैं
श्रीलंका ने कुछ अहम बदलाव किये हैं

28 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के लिए श्रीलंका (Sri Lanka Women Cricket Team) ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में भारत के खिलाफ सफ़ेद गेंद की सीरीज खेलने वाली ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया लेकिन चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। सत्य संदीपनी, कौशानी नुथ्यंगना, हंसिमा करुणारत्ने और थारिका सेवंडी को नहीं चुना गया है। ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ 19 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा थीं लेकिन कॉमनवेल्थ के लिए जगह बनाने से चूक गईं। चमारी अट्टापट्टू को टीम की कमान सौंपी गई है।

श्रीलंका ने अपनी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण शामिल किया है। टॉप ऑर्डर में अटापट्टू के साथ युवा विशमी गुणरत्ने पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकती हैं। इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ सीरीज में काफी प्रभावित किया था। इसके अलावा टीम 21 वर्षीय ऑलराउंडर कविशा दिलहारी से भी काफी उम्मीदें होंगी।

स्पिनर्स के रूप में बाएं हाथ की इनोका रणवीरा नजर आएंगी। वहीं उनका साथ देने के लिए अनुभवी ऑफ़ स्पिनर ओशादी राणासिंघे भी मौजूद हैं।

श्रीलंका की टीम ग्रुप B में शामिल है, जिसमें इंग्लैंड, दक्षिण और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल है। ऐसे में श्रीलंका की टीम के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। टीम भारत के खिलाफ सफ़ेद गेंद की सीरीज में मिली हार की निराशा को छोड़कर अहम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहेगी।

श्रीलंकाई टीम अपना पहला मैच 30 जुलाई को इंग्लैंड के खेलेगी। इसके बाद दूसरा मैच 2 अगस्त को न्यूजीलैंड और अंतिम ग्रुप मैच 4 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ में लम्बे समय बाद क्रिकेट की वापसी हुई है और इस बार टी20 फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे।

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, मालशा शेहानी, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, अचिनी कुलसूर्या, इनोका रणवीरा, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी, रश्मि डी सिल्वा, ओशादी राणासिंघे, अनुष्का संजीवानी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now