ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए श्रीलंकाई टेस्ट टीम की हुई घोषणा

इस महीने ज़िम्बाब्वे के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाने वाली क्रिकेट टीम के लिए श्रीलंका ने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बताते चलें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम इस महीने ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी जहां वह ज़िंबाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली अपनी टेस्ट क्रिकेट टीम में एक नए चेहरे को जगह दी है। जी हां, श्रीलंका ने अपनी टेस्ट क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज लहिरू कुमारा को जगह दी है। जो ज़िम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका की तरफ से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत करेंगे। ज़िम्बाब्वे दौरे पर होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 29 अक्टूबर से हरारे में खेला जाना है। इसके बाद टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 नवंबर से हरारे क्रिकेट मैदान पर ही खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट टीम जिंबाब्वे दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा एक त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी। आपको बता दें कि जिंबाब्वे दौरे पर 14 नवंबर से शुरू होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम के अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया को अपनी घरेलू सीरीज में वाइट वॉश करने के बाद श्रीलंका के हौसले काफी बुलंद हैं। इसके साथ श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने इस प्रदर्शन को लगातार बनाए रखने की कोशिश करेगा। इस महीने ज़िम्बाब्वे के होने वाले दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के उपकप्तान दिनेश चंडीमल का चयन उनके अंगूठे में सर्जरी की वजह से नहीं किया जा सका है। इसलिय उनकी जगह निरोशन डिखवेला को श्रीलंका की टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह दी गई है। ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली श्रीलंका की टेस्ट क्रिकेट टीम इस प्रकार है: एंजिलो मैथ्यूज ( कप्तान ), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, कौशल सिल्वा, डिमुथ करुणारत्ने, धनंजाया डिसिल्वा, निरोशन डिखवेला, रंगना हेराथ, दिलरुवन परेरा, लक्षण संदकन, कासुन मधुशांका, लहिरू कुमारा, लहिरू गेमेज़, सुरंगा लक्मल, असेला गुनारत्ने

Edited by Staff Editor