बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। जेफ्री वांद्रसे, अमीला अपोंसो और ऑलराउंडर दसुन शनाका को टीम में जगह दी गई है। वहीं तेज गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो असिथा फर्नांडो और शेहान मदुशनाका को भी शामिल किया गया है। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज चोट की वजह से श्रृंखला से बाहर हो गए हैं इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में दिनेश चांडीमल टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि टीम में थिसारा परेरा भी थे लेकिन उनको कप्तान नहीं बनाया गया। भारत के खिलाफ सीरीज में वो टीम के कप्तान थे और लेकिन श्रीलंका को उस सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। सबसे खास बात ये है कि 3 साल के बाद लेग स्पिन ऑलराउंडर जीवन मेंडिस की टीम में वापसी हुई है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि मेंडिस श्रीलंका की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि घरेलू प्रतियोगिताओ में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। तमिल यूनियन क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए वो उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। टीम में उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, अकीला धनंजय जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैं। वैसे देखा जाए तो पिछले कुछ समय से श्रीलंका का प्रदर्शन सीमित ओवरों की सीरीज में अच्छा नहीं रहा है। हालांकि बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज में उन्होंने जरुर जीत हासिल की लेकिन मजबूत टीमों के खिलाफ वो बुरी तरह हारे। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब देखना ये है कि बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में श्रीलंका का प्रदर्शन कैसा रहता है। टी20 श्रृंखला के लिए टीम इस प्रकार है: दिनेश चांडीमल (कप्तान), उपुल थरंगा, असेला गुनारत्ने, निरोशन डिकवेला, जेफ्री वांद्रसे, अकीला धनंजय, दसुन शनाका, इसुरु उदाना, शेहान मदुशनाका, अमीला अपोंसो, दनुष्का गुनाथिलका, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस और असिथा फर्नांडो।