टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं मिचेल स्टार्क

26 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज में कई महीनों बाद मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे हैं। पिछले साल नवम्बर में चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए स्टार्क, टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। चोट के कारण स्टार्क को वर्ल्ड टी20 और आईपीएल से भी बाहर रहना पड़ा था। जून में वेस्टइंडीज में हुए त्रिकोणीय श्रृंखला में उन्होंने वापसी की और टीम की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में स्टार्क अपना दायाँ पैर तुड़वा बैठे थे। लेकिन रिहैबिलिटेशन के कारण अब वो पूरी तरह ठीक हैं और एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी सँभालने को तैयार हैं। इसके अलावा स्टार्क, नए गेंदबाजी कोच और दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज रह चुके एलन डोनाल्ड के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड कई बार श्रीलंका का दौरा कर चुके हैं और इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जरुर होगा। हालाँकि स्टार्क पहली बार श्रीलंका में टेस्ट खेल रहे हैं लेकिन उन्हें पता है कि यहाँ कैसी गेंदबाजी करनी है और किस तरह यहाँ सफल हुआ जा सकता है। स्टार्क ने ये भी कहा कि वैसे तो सभी बल्लेबाजों के लिए उनके पास एक प्लैन होगा लेकिन श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ को वो अपना निशाना बनाना चाहेंगे। गौरतलब है कि फ़िलहाल मैथ्यूज़ काफी बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं और श्रीलंका को जीत दिलाने की जिम्मेदारी काफी हद तक उनके ऊपर है।

Edited by Staff Editor