SL vs AUS : हेराथ के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया का वाइटवॉश किया

श्रीलंका ने बुधवार को तीसरा व अंतिम टेस्ट 163 रन से जीतकर वॉर्न-मुरलीधरन सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का वाइटवॉश किया। श्रीलंका ने मेहमान टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की पटखनी दी। मेजबान टीम ने पिछले 33 वर्षों में सिर्फ एक टेस्ट में ही ऑस्ट्रेलिया को हराया था। मगर अब उसने वाइटवॉश करके इतिहास रच दिया। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 347 रन पर घोषित की और मेहमान टीम के सामने 324 रन का लक्ष्य रखा। रंगना हेराथ ने 64 रन देकर 7 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 160 रन पर समेटकर मैच व सीरीज एकतरफा अंदाज में श्रीलंका को जिताया। मैच में 13 विकेट लेने के लिए हेराथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हेराथ ने सीरीज में कुल 28 विकेट लिए, इसलिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एशिया में यह लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज हार है। इससे पहले उसे भारत ने 4-0 और पाकिस्तान ने 2-0 से हराया था। श्रीलंका ने अंतिम दिन अपनी पारी 312/8 विकेट से आगे बढ़ाई। 44 रन पर नाबाद रहने वाले धनंजय सिल्वा ने जल्दी ही अपना अर्धशतक पूरा किया। धनंजय और सुरंगा लकमल ने सुबह ऑस्ट्रेलिया को विकेट लेने के लिए तरसाया। इसके बाद कप्तान मैथ्यूज ने पारी घोषित का इशारा कर दिया। धनंजय ने 74 गेंदों में 10 चौको की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। लकमल 4 रन बनाकर नाबाद रहे। 324 रन के मुश्किल लक्ष्य को हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ठोस शुरुआत की। ओपनर डेविड वॉर्नर (68) ने शॉन मार्श (23) के साथ पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। ऐसा लगने लगा था कि यह मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन दिलरुवान परेरा ने मार्श को मेंडिस के हाथों कैच कराकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया। उन्होंने दर्शा दिया कि मेजबान टीम का इरादा सिर्फ जीत है। दूसरे छोर पर सीरीज के सबसे घातक गेंदबाज हेराथ का जलवा जारी था। उन्होंने पहली पारी में शतक जमाने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ (8) को क्लीन बोल्ड कर दिया। एडम वोग्स (1) को हेराथ ने एलबीडब्लू करके ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ा दिया। इस बीच वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वह शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन दिलरुवान परेरा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। वॉर्नर ने 94 गेंदों में 6 चौके व एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए। मोइसेस हेनरिक्स (1) को कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने रनआउट करके श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद सारे विकेट रंगना हेराथ ने लिए। बाएं हाथ के स्पिनर ने मिचेल मार्श (9), पीटर नेविल (2), मिचेल स्टार्क (23), नाथन लायन (12) और जोश हेजलवुड (0) को अपना शिकार बनाकर श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई। अब दोनों देशों के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 21 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच डे/नाईट होगा।