मेलबर्न में खेले गए पहले टी20 में श्रीलंका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मैच की आखिरी गेंद पर 5 विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने अब 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया के 168/6 के जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैच का एकमात्र अर्धशतक लगाने वाले असेला गुनारत्ने को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए आज माइकल क्लिंगर, एश्टन टर्नर और बिली स्टैलेक एवं श्रीलंका के लिए विकुम संजया ने अपना डेब्यू किया। श्रीलंका ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच और पहला मैच खेल रहे माइकल क्लिंगर ने 76 रनों की साझेदारी कर डाली। फिंच ने 43 और क्लिंगर ने 38 रनों की पारी खेली। मोइसेस हेनरिक्स 17 रन बनाकर 116 के स्कोर पर आउट हुए। एक समय ऑस्ट्रेलिया की पारी 180 के स्कोर तक जाती दिख रही थी, लेकिन 19वें ओवर में मलिंगा ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय वापसी पर दो गेंदों में दो विकेट लेकर मेजबान टीम को झटका दिया। ट्रैविस हेड ने उपयोगी 31 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 168/6 का स्कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से मलिंगा के 2 विकेट के अलावा पहला मैच खेल रहे संजया, गुनारत्ने और लक्षण संदकन ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा पहले ही ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद निरोशन डिकवेला (30) और दिलशान मुनावीरा (44) ने दूसरे विकेट के लिए तेज़ 74 रन जोड़कर टीम को जीत की राह में डाला, लेकिन एडम ज़म्पा ने दोनों को आउट करके श्रीलंका का स्कोर 11वें ओवर में 91/3 कर दिया। इसके बाद असेला गुनारत्ने ने 37 गेंदों में 52 रनों की बेहतरीन परे खेलकर टीम को 150 के पर पहुंचा दिया। श्रीलंका को जीत के लिए एक समय 18 गेंदों में 18 रनों की जरूरत थी, लेकिन पहला मैच खेल रहे टर्नर ने दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए उम्मीद जगा दी। हालांकि चमारा कपूगेदरा और सीकुगे प्रसन्ना ने टीम को फिर आखिरकार जीत तक पहुंचा ही दिया। कपूगेदरा ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा और एश्टन टर्नर के 2-2 विकेट के अलावा पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 19 फरवरी को विक्टोरिया के गीलोंग में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 168/6 (फिंच 43, क्लिंगर 38, मलिंगा 2/29) श्रीलंका: 172/5 (गुनारत्ने 52, मुनावीरा 44, टर्नर 2/12)