BANvSL: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 215 रनों से हराकर 1-0 से जीती श्रृंखला

श्रीलंका ने शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हराकर 2 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था। जीत के लिए 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में महज 123 रन बनाकर सिमट गई। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए अकीला धनंजय ने 5 और रंगना हेराथ ने 4 विकेट चटकाए। अकीला धनंजय का ये पहला टेस्ट मैच था और अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही उन्होंने कुल मिलाकर 8 विकेट चटकाए। पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। रोशन सिल्वा को पहली पारी में 56 और दूसरी पारी में नाबाद 70 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं 1 शतक के साथ सीरीज में 235 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 226 रन बनाए और पहली पारी की बढ़त के आधार पर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही और महज 3 रन के स्कोर पर ही उसे पहला झटका लग गया। तमीम इकबाल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए इमरुल काएस और मोमिनुल हक ने 46 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश लेकिन रंगना हेराथ ने काएस को निरोशन डिकवेला को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद बांग्लादेश की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। रंगना हेराथ और अकीला धनंजय के आगे पूरी टीम 123 रन बनाकर ढेर हो गई। 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। अकीला धनंजय ने 24 रन देकर 5 और रंगना हेराथ ने 49 रन देकर 4 विकेट लिए। रंगना हेराथ के अब टेस्ट क्रिकेट में 415 विकेट हो गए हैं, और अब वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट ऑर्म गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वसीम अकरम को पीछे छोड़ा। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 222 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 110 रन ही बना पाई थी। दूसरी पारी में श्रीलंका ने 226 रन बनाए और बांग्लादेश 123 रन ही बना पाई। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका पहली पारी: 222, दूसरी पारी 226 बांग्लादेश पहली पारी: 110, दूसरी पारी 123