बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चल रही टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को मेहमान टीम श्रीलंका ने आसानी के साथ 6 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने 194 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इस लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने 17वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कुसल मेंडिस को बेहतरीन अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। जाकिर हसन ने 10 रन बनाये, तो सौम्या सरकार ने 51 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह ने पारी को सँभालते हुए टीम के स्कोर को 193 रनों पर पहुंचा दिया। मुशफिकुर रहीम ने 66 रनों का नाबाद अर्धशतक और महमुदुल्लाह ने 43 रनों की बेहतरीन पारी खेल मेहमान टीम के सामने मुश्किल लक्ष्य रखा। बांग्लादेश ने 193 रनों के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वार्धिक स्कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से जीवन मेंडिस ने 21 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज दिमुथ गुनारत्ने ने 15 गेंदों पर 30 रन और कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों पर 53 रनों की धुंआधार पारी खेली। इसके बाद मध्यक्रम में उपुल थरंगा(4 रन) और निरोशन डिकवेला (11 रन) का विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम के ऊपर दबाव बना लेकिन एक छोर पर दसून शनाका (42* रन) ने ऑलराउंडर थिसारा परेरा (39* रन) के साथ मिलकर टीम को 17वें ओवर में ही 6 विकेट से जीत दिला दी। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल इस्लाम ने 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। 2 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में श्रीलंका ने पहला मुकाबला जीतते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 18 फरवरी को सिलहट में खेला जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 193/5 (मुशफिकुर रहीम 66*, सौम्या सरकार 51, जीवन मेंडिस 2/21) श्रीलंका: 194/4 (कुसल मेंडिस 53, दसून शनाका 42*, नजमुल इस्लाम 2/25)