टी20 सीरीज में आज खेले गए दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश को 75 रनों से हराते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 210 रन बनाये और मेजबान टीम के सामने मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम केवल 135 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस को बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। कुसल मेंडिस ने इस सीरीज के दोनों मैचों में अर्धशतक लगाते हुए कुल 123 रन बनाये। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज दानुश्का गुनाथिलका(42 रन) और कुसल मेंडिस (70 रन) ने 11 ओवर में 98 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मध्यक्रम में थिसारा परेरा ने 31, उपुल थरंगा ने 25 और दसुन शनाका ने 30 रनों का योगदान दिया और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। बांग्लादेश की तरफ से अबू जयैद, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और सौम्या सरकार ने 1-1 विकेट लिया। श्रीलंका द्वारा दिए गए मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और 22 रनों पर टीम ने अपने 3 अहम विकेट गवां दिए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज तमीम इक़बाल और कप्तान महमुदुल्लाह ने पारी को संभाला और स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचाया। तमीम इक़बाल ने 29 रनों का योगदान दिया। पारी के मध्य में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन एक छोर पर कप्तान महमुदुल्लाह ने पारी को संभाले रखा और स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। महमुदुल्लाह ने 41 रनों की पारी खेली। अंत में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने एक बाद एक विकेट लेते हुए घरेलू टीम को 135 रनों पर ऑल आउट कर दिया और मुकाबले को 75 रनों से अपने नाम किया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 210/4 (कुसल मेंडिस 70, दानुश्का गुनातिलका 42, सौम्या सरकार 1/25) बांग्लादेश: 135/10 (महमुदुल्लाह 41, तमीम इक़बाल 29, दानुश्का गुनातिलका 2/3)