श्रीलंका ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

कोलंबो में खेले गए पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बांग्लादेश के 155/6 के जवाब में श्रीलंका ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 77 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कुसल परेरा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की और ये सीरीज उनकी आखिरी सीरीज है। बारिश के कारण आज का मैच देर से शुरू हुआ था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और तमीम इकबाल दूसरी ही गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद सौम्य सरकार (29) ने सब्बीर रहमान के साथ 57 रन जोड़े, लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और 12वें ओवर में मेहमान टीम का स्कोर 82/5 हो गया। मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन जैसे प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके थे। मोसद्देक होसैन (34*) ने महमुदुल्लाह (31) के साथ छठे विकेट के लिए 57 अहम रन जोड़े। इन दोनों की बदौलत बांग्लादेश ने 150 का आंकड़ा पार किया और 155/6 का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से मलिंगा ने 2 और विकुम संजया, असेला गुनारत्ने एवं सीकुगे प्रसन्ना ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने कुसल परेरा की लाजवाब पारी और सीकुगे प्रसन्ना की तेज़ तर्रार पारी की बदौलत 18,5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए उपुल थरंगा (24) के साथ 65 रनों की अच्छी शुरुआत दी थी। असेला गुनारत्ने ने 17 रनों का योगदान दिया। दिलशान मुनावीरा (8) बल्ले से फ्लॉप रहे। बांग्लादेश के कप्तान मोर्तज़ा ने 2 और तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 6 अप्रैल को कोलंबो के ही आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना है कि क्या टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज की तरह बांग्लादेश टी20 सीरीज भी 1-1 से बराबर करवा पाती है या नहीं? स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 155/6 (मोसद्देक होसैन 34*, मलिंगा 2/38) श्रीलंका: 158/4 (कुसल परेरा 77, मशरफे मोर्तज़ा 2/32)