ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 79 रनों से हराकर त्रिकोणीय सीरीज जीत ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवरो में 221 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में बांग्लादेश की टीम 41.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। शाकिब अल हसन चोट की वजह से बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। श्रीलंका की तरफ से शेहान मदूशनाका ने अपने पहले वनडे मैच में ही हैट्रिक लिया। उपुल थरंगा को 56 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। थिसारा परेरा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को महज 8 रन के स्कोर पर ही दनुष्का गुनातिलका के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद कुशल मेंडिस 28 रन बनाकर 42 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उपुल थरंगा ने 56, कप्तान दिनेश चडीमल ने 45 और निरोशन डिकवेला ने 42 रन की पारी खेली। हालांकि इन तीनों बल्लेबाजों को छोड़कर और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया और पूरी टीम 50 ओवरो में 221 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की तरफ से रुबेल होसैन ने 10 ओवरो में 46 रन देकर 4 विकेट लिए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई। 22 रन तक उसने अपने चोटी के 3 विकेट गंवा दिए। महज 100 रन के भीतर श्रीलंका ने बांग्लादेश के 5 विकेट निकालकर जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए। महमदूल्लाह ने 76 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन चोट की वजह से बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे जिसकी वजह से बांग्लादेश की टीम 41.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई। श्रीलंका की तरफ से शेहान मदूशनाका 6.1 ओवरो में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने आखिर के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और अपने डेब्यू वनडे मैच में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने। इससे पहले बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और श्रीलंका के वानिदू हसरंगा ने अपने पहले एकदिवसीय मैच में हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया था। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ने त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम की। सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका: 221/10 (उपुल थरंगा 56, रुबेल होसैन 46/4) बांग्लादेश: 142/10 (महमदूल्लाह 76, शेहान मदूशनाका 26/3 )