श्रीलंका ने तीसरे एकदिवसीय में बांग्लादेश को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

श्रीलंका ने बांग्लादेश को कोलंबो के एसएससी ग्राउंड में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अन्तर्रष्ट्रीय में 70 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की जीत की बदौलत तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। पहला मैच बांग्लादेश ने जीता था, वहीं दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। श्रीलंका के 280/9 के जवाब में बांग्लादेश की टीम 44.3 ओवरों में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस साल खेले गए आठ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ये श्रीलंका की पहली जीत है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन श्रीलंका को उपुल थरंगा (35) और दनुश्का गुनातिलका (34) ने 76 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई। कुसल मेंडिस (54) ने एक और अर्धशतक लगाया, लेकिन बांग्लादेश ने भी नियमित अन्तराल पर विकेट लेकर वापसी करने की कोशिश की थी। थिसारा परेरा ने 40 गेंदों में 52 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 275 के स्कोर के पार पहुँचाया। असेला गुनारत्ने ने भी 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और श्रीलंका ने 50 ओवरों में 280/9 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश के लिए कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 और मेहदी हसन मिराज़ एवं तस्कीन अहमद ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में उनका स्कोर 11/3 था। इसके बाद शाकिब अल हसन (54) ने सौम्य सरकार (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रन जोड़े और टीम को कुछ हद तक संभाला। हालांकि श्रीलंका ने बांग्लादेश को इसके बाद वापसी का मौका नहीं दिया और 26वें ओवर में ही मेहमान टीम का स्कोर 127/7 हो गया था और सभी प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन में थे। मेहदी हसन मिराज़ (51) ने बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी सिर्फ हार का अंतर ही कम कर सकी। 45वें ओवर में बांग्लादेश 210 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका ने मैच जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से नुवान कुलसेकरा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा और सीकुगे प्रसन्ना ने 2-2 विकेट लिए। मैच में महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाने वाले थिसारा परेरा को मैन ऑफ़ द मैच और तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 160 रन बनाने वाले कुसल मेंडिस को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 280/9 (कुसल मेंडिस 54, थिसारा परेरा 52, मोर्तज़ा 3/65) बांग्लादेश: 210 (शाकिब 54, मेहदी हसन मिराज़ 51, कुलासेकरा 4/37)