Sri Lanka Women vs India Women 4th Match: श्रीलंका में वनडे त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है, जिसके चौथे मैच में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। सीरीज में यह श्रीलंका की दूसरी जीत है और अब उसके 4 अंक हो गए हैं। इस तरह दूसरी जीत के साथ श्रीलंका ने फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर रखी है। कोलंबो में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 275/9 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 49.1 ओवर में ही 278/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत की पारी में सिर्फ ऋचा घोष ने लगाया अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 51 रनों की शुरुआत मिली। इसमें स्मृति मंधाना के बल्ले से 18 रन आए और वह 10वें ओवर में आउट हो गईं। शानदार फॉर्म में चल रहीं प्रतिका रावल भी अर्धशतक नहीं लगा पाईं और 39 गेंदों में 35 रन बनाकर चलती बनीं। हरलीन देओल के बल्ले से 29 रन आए। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स भी सेट होने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और 46 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गईं। ऋचा घोष पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 48 गेंदों में 58 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। दीप्ति शर्मा ने 24 और काशवी गौतम ने 17 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से सुगंदिका कुमारी और चमारी अट्टापट्टू ने तीन-तीन विकेट लिए।
श्रीलंका ने बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन से दर्ज की जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खास नहीं रही और 30 के स्कोर पर हसिनी परेरा 22 रन बनाकर आउट हो गईं। यहां से विषमी गुणारत्ने और हर्षिता समरविक्रमा की जोड़ी ने स्कोर को 108 तक पहुंचाया। गुणारत्ने ने 33 रनों का योगदान दिया। वहीं हर्षिता ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। कप्तान चमारी अट्टापट्टू के बल्ले से 23 रन आए। कविशा दिल्हारी ने 35 रन बनाए। नीलाक्षी सिल्वा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 56 रन बनाकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। आखिरी में अनुष्का संजीवनी ने नाबाद 23 और सुगंदिका कुमारी ने नाबाद 19 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।