डब्लिन में खेले गए दो मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की तरफ से दिनेश चंडीमल ने एक बहुत ही बेहतरीन शतक लगाया और अपना पहला मैच खेल रहे दसून शनाका ने पांच विकेट लेकर आयरलैंड को मैच से बाहर कर दिया। शनाका ने इसके अलावा 19 गेंदों में 42 रनों की धुआंधार पारी भी खेली थी। आयरलैंड ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। श्रीलंका की तरफ से शनाका के अलावा धनंजय डी सिल्वा और कुसल मेंडिस भी अपना पहला मैच खेल रहे थे। वहीँ आयरलैंड की तरफ से ये बैरी मैकार्थी का पहला मैच था और उन्होंने शुरुआत में बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी की और श्रीलंका को झटके दिए। कुसल परेरा और गुनातिलका बड़ा स्कोर नही बना सके लेकिन इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे कुसल मेंडिस ने 51 रनों की पारी खेली। दिनेश चंडीमल ने 107 गेंदों में 100 रन बनाये लेकिन स्कोर को असली तेज़ी कप्तान एंजेलो मैथ्युज़ ने 49 और दसून शनाका ने 42 रन बनाकर दी। निर्धारित 50 ओवरों में श्रीलंका ने 303/7 का स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की तरफ से मैकार्थी के अलावा बॉयड रैंकिन ने दो और टिम मुर्टघ, मैक्स सोरेंसेन और केविन ओ'ब्रायन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की शुरुआत अच्छी रही और विलियम पोर्टरफील्ड ने पॉल स्टर्लिंग के साथ 53 रन जोड़े। हालाँकि इसके बाद जल्दी-जल्दी विकेट गिरे लेकिन पोर्टरफील्ड एक क्षोर पर टिके रहे। उन्होंने 73 रनों की पारी खेली और केविन ओ'ब्रायन के साथ 68 रन जोड़े। बारिश के कारण थोड़ी देर खेल रुका और आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नियम के मुताबिक 47 ओवारों में 293 रन बनाने का लक्ष्य मिला। केविन ओ'ब्रायन ने तेज़ 64 रन बनाये लेकिन शनाका के पांच विकेट के सामने आयरलैंड की टीम 41वें ओवर में 216 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 18 जून को डब्लिन में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 303/7 (चंडीमल 100*, मेंडिस 51, रैंकिन 2/45) आयरलैंड: 216 (पोर्टरफील्ड 73, केविन ओ'ब्रायन 64, शनाका 5/43)