डबलिन में खेले गए दूसरे और आखिरी एकदिवसीय में श्रीलंका ने आयरलैंड को 136 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। पहके मैच के बाद आज भी श्रीलंका ने एक बार 300 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया जिसका आयरलैंड के पास कोई जवाब नही था। दो मैचों की सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से जीत लिया है और अपनी पहली एकदिवसीय सीरीज खेल रहे दसून शनाका को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। श्रीलंका ने टॉस हारकर आयरलैंड द्वारा दिए गए बल्लेबाजी के निमंत्रण का भरपूर फायदा उठाया। पहले विकेट के लिए कुसल परेरा ने दनुश्का गुनातिलका के साथ 147 रन जोड़े। गुनातिलका ने 63 रन बनाये। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये सीकुगे प्रसन्ना ने परेरा के साथ 92 गेंदों में 161 रन जोड़ डाले। प्रसन्ना ने 46 गेंदों में 95 रनों की धुआंधार पारी खेली और कुसल परेरा ने भी अपना शतक पूरा किया। हालाँकि इसके बाद आयरलैंड ने विकेट लिए लेकिन फिर भी श्रीलंका को 377/8 का विशाल स्कोर बनाने से रोक नही पाए। जवाब में आयरलैंड को शुरुआत से ही झटके लगते रहे और कभी भी टीम लक्ष्य तक पहुँचती हुई नही दिखी। वैसे एंडी मैकबब्राइन ने 79 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुँचाया लेकिन सुरंगा लकमल के चार विकेट के सामने आयरलैंड 241 पर ऑल आउट हो गई। प्रसन्ना ने बल्लेबाजी में धमाल करने के बाद गेंदबाजी में भी दो विकेट लिए। 10वें विकेट के लिए आयरलैंड की तरफ से 54 रन जोड़े गए। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 377/8 (परेरा 135, प्रसन्ना 95) आयरलैंड: 241 (मैकब्राइन 79, लकमल 4/38)