PAKvSL: पांचवें वन-डे में पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर श्रीलंका का 5-0 से किया सफाया

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज का पांचवां और अंतिम वन-डे 9 विकेट से जीतकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली है। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 103 रन पर ऑल आउट कर दिया, उनके लिए डेब्यू करने वाले उस्मान खान ने 5 विकेट चटकाए। उन्होंने मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। समरविक्रमा महज 1 रन के कुल स्कोर पर उस्मान खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद दिनेश चांडीमन (0) भी पवेलियन चले गए। कुछ देर बाद उपुल थरंगा भी 8 रन के निजी स्कोर पर उस्मान खान की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने। इस वक्त टीम का कुल स्कोर 8 रन था, इसी समय निरोशन डिकवेला भी आउट हो गए। लगातार हो रहे पतझड़ में 20 रन तक श्रीलंका के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद थिसारा परेरा ने 25 रनों की पारी खेलकर कुछ संघर्ष किया और प्रसन्ना ने 16 रन बनाए लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम सताईसवें ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई। मेजबान टीम की तरफ से पहला वन-डे खेलने वाले उस्मान खान ने 34 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा हसन अली और शादाब खान ने 2-2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। इमाम उल हक़ (45*) और फखर जमान (48) ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। जमान को वेंडर्से ने डिकवेला के हाथों कैच कराया। इसके बाद फहीम अशरफ ने बचे रन बनाने में अपना योगदान दिया और पाक ने 20।2 ओवर में 105 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीतकर सीरीज भी 5-0 से अपने नाम कर ली।

उस्मान खान को मैन ऑफ़ द मैच और हसन अली को मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब दिया गया। श्रीलंका को टी20 सीरीज भी खेलना है और इसका अंतिम मैच लाहौर में होगा।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका: 103/10 (परेरा 25, उस्मान 34/5)

पाकिस्तान: 105/1 (फखर जमान 48, इमाम उल हक़ 45*)