PAKvSL: रंगना हेराथ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 21 रनों से हराया

अबू धाबी में खेले गये पहले टेस्ट में श्रीलंका ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 21 रनों से हरा दिया। चार दिन के खेल के बाद लगभग ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस टेस्ट आखिरी दिन अचानक से रोमांच आ गया और मैन ऑफ़ द मैच रंगना हेराथ की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान टीम ढेर हो गई। श्रीलंका की दूसरी पारी 138 रनों पर खत्म हुई थी और जीत के लिए मिले 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 114 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत की बदौलत श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। गौरतलब है कि अबू धाबी में पाकिस्तान की ये 10 टेस्ट मैचों में पहली हार है। रंगना हेराथ ने इसके अलावा अपने 84वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले विश्व के 14वें और श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज बने। चौथे दिन के स्कोर 66/4 से आगे खेलते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी 138 रनों पर समाप्त हुई। निरोशन डिकवेला ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली और यासिर शाह ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और 36 रनों तक 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कप्तान सरफ़राज़ अहमद (19) और पहला मैच खेल रहे हैरिस सोहेल (34) ने छठे विकेट के लिए 42 रन जोड़े, लेकिन चाय के बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और अगले 36 रनों में पाकिस्तान ने बचे हुए 5 विकेट के साथ-साथ मैच भी गँवा दिया। रंगना हेराथ ने पारी में 33वीं बार 5 विकेट सहित टेस्ट में 11 विकेट लिए। दूसरी पारी में दिलरुवान परेरा ने 3 और सुरंगा लकमल ने 1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 अक्टूबर से दुबई में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 419 एवं 138 पाकिस्तान: 422 एवं 114

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now