श्रीलंका ने पाकिस्तान को दुबई में खेले गए दूसरे डे-नाईट टेस्ट के आखिरी दिन 68 रनों से हरा दिया और दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। जीत के लिए 317 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी 248 रनों पर सिमट गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि यूएई में पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। चौथे दिन के स्कोर 198/5 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 50 रन ही जोड़ सकी और पहले ही सत्र में ये मैच खत्म हो गया। असद शफीक ने अपना 11वां शतक लगाया लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने 68 रन बनाये और असद शफीक के साथ छठे विकेट के लिए 173 रनों की उनकी साझेदारी ने पाकिस्तान के लिए उम्मीदें जगा दी थी, लेकिन आखिरी 5 विकेट सिर्फ 23 रनों में गंवाने के कारण पाकिस्तान के हाथ से जीत निकल गई। श्रीलंका के लिए सबसे खास बात ये रही कि दूसरी पारी में सिर्फ 96 रनों पर आउट होने के बावजूद उन्होंने मैच जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उनके अलावा रंगना हेराथ ने दो और सुरंगा लकमल ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच एवं मैन ऑफ़ द सीरीज दिमुथ करुनारत्ने ने दो मैचों में सबसे ज्यादा 306 (एक शतक, एक अर्धशतक) रन बनाये, वहीं रंगना हेराथ और यासिर शाह ने सबसे ज्यादा 16-16 विकेट लिए। अब दोनों टीमों के बीच 13 अक्टूबर से पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी होगी, जिसका आखिरी मैच लाहौर में होगा। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 482 एवं 96 पाकिस्तान: 262 एवं 248