SLvSA: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 199 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्ज़ा

श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 199 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया है। जीत के लिए 490 रनों के असम्भव से लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 290 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका ने पहली पारी में 338 और दूसरी पारी में 275/5 का स्कोर बनाया था। पहली पारी में मेहमान टीम सिर्फ 124 रनों पर ढेर हो गई थी। दिमुथ करुनारत्ने को मैच में दो अर्धशतक लगाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में 356 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। तीसरे दिन के स्कोर 139/5 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी चौथे दिन लंच के बाद 290 रनों पर सिमट गई। थ्युनिस डी ब्रुइन ने अपना पहला शतक लगाकर और टेम्बा बवुमा (63) के साथ छठे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी निभाकर पारी को संभाला था, लेकिन लंच से पहले श्रीलंका ने बवुमा और क्विंटन डी कॉक (8) के विकेट लेकर दक्षिण अफीका की हार पूरी तरह से तय कर दी। लंच के बाद थ्युनिस डी ब्रुइन ने अपना पहला शतक पूरा किया और कगिसो रबाडा (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े, लेकिन 10 रनों के अंदर श्रीलंका ने बचे हुए तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को 290 रनों पर समेट दिया। दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ ने 6 और अकिला धनंजय एवं दिलरुवान परेरा ने 2-2 विकेट लिए। पहले टेस्ट में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 278 रनों के बड़े अंतर से हराया था और इस तरह से यह टेस्ट सीरीज मेहमानों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। श्रीलंका के दिमुथ करुनारत्ने ने दो मैचों में सबसे ज्यादा 356 रन बनाये, वहीं दिलरुवान परेरा एवं केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 16-16 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच 29 जुलाई से पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 338 एवं 275/5 दक्षिण अफ्रीका: 124 एवं 290