कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 16.4 ओवर में 98 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 99 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। हाशिम अमला बिना खाता खोले धनंजय डी सिल्वा का शिकार हुए। क्विंटन डी कॉक भी 20 रन बनाकर चलते बने। यहां से शुरू हुआ विकेट पतन आखिर तक जारी रहा। बीच में रीजा हैंड्रिक्स ने 19 और हेनरिक क्लासेन ने 18 रन बनाकर पारी सम्भालने की असफल कोशिश की। एक के बाद एक विकेट गिरते हुए पूरी मेहमान टीम सत्रहवें ओवर की चौथी गेंद पर 98 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। मेजबान टीम की तरफ से लक्षण संदाकन ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा धनंजय डी सिल्वा और अकिला धनंजय ने 2-2 सफलताएं अर्जित की। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही। कगिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा (3) को पगबाधा आउट किया। इसी ओवर में कुसल मेंडिस भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। इस वक्त कुल स्कोर 6 रन था। यहां से दिनेश चांडीमल और धनंजय डी सिल्वा ने 53 रनों की अहम साझेदारी की। मैथ्यूज (0) थिसारा परेरा के आउट होने पर एक समय श्रीलंका की पारी फिर लड़खड़ाई थी लेकिन दिनेश चांडीमल (36*) एक छोर पर टिके रहे और 16 ओवर में 99 रन बनाकर मेजबान टीम ने मुकाबले में जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, जूनियर डाला और तबरैज शम्सी को 2-2 विकेट हासिल किये। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका: 98/10 (डी कॉक 20, संदाकन 19/3) दक्षिण अफ्रीका: 99/7 (चांडीमल 36*, डाला 22/2)