एंजेलो मैथ्यूज की शानदार पारी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराया

श्रीलंका ने जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। पहला टी20 हारने के बाद श्रीलंका ने बढ़िया वापसी की और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के बेहतरीन 54 रनों की बदौलत मैच जीत लिया। मैथ्यूज को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा और निर्णायक टी20 25 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। आज टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में 13 रन तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। हेनो कुहन ने 29 रन बनाये लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे लक्षण संदकन ने अपने चार ओवरों में 4 विकेट लेकर मेजबान टीम की हालत खराब कर दी। 12 ओवरों के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 77/7 था। कप्तान फरहान बेहरदीन ने 27 रन बनाये लेकिन 20वें ओवर में उनकी पूरी टीम सिर्फ 113 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से संदकन के अलावा इसुरु उदाना ने तीन विकेट लिए। नुवान कुलसेकरा ने दो और धनंजय डी सिल्वा ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही और पांच ओवरों के बाद उनका स्कोर 35/3 था। ये तीनों विकेट पिछले मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे लुंगी एंगीडी ने लिए। लेकिन इसके बाद कप्तान मैथ्यूज ने दिनेश चंडीमल के साथ 51 रन जोड़े और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन अगले 19 रनों में चार विकेट गिरे और मैच बराबरी पर आ गया था। यहाँ एंजेलो मैथ्यूज ने दो छक्के लगाकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगीडी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा वेन पार्नेल, इमरान ताहिर और जे स्मट्स ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 113 (हेनो कुहन 29, संदकन 4/23, उदाना 3/13) श्रीलंका: 119/7 (मैथ्यूज 54*, लुंगी एंगीडी 4/19)