एबी डीविलियर्स की शानदार पारी के बावजूद श्रीलंका ने टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराया

श्रीलंका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टी20 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया है। श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और उन्हें इसके लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इसके अलावा डिकवेला ने सीरीज में कुल 133 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। टेस्ट सीरीज में 3-0 से हारने के बाद श्रीलंका ने इस दौरे में बढ़िया वापसी की और मेजबान टीम को हराया। दक्षिण अफ्रीका के लिए आज एबी डीविलियर्स ने टीम में कई महीनों बाद वापसी की लेकिन उनका अर्धशतक बेकार गया। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। पांचवें ओवर में 36 के स्कोर पर जेजे स्मट्स के रूप में उन्हें पहला झटका लगा। इसके बाद एबी डीविलियर्स ने रिज़ा हेंड्रिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े और खुद अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हेंड्रिक्स ने 41 रनों का योगदान दिया लेकिन उनके आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका को नियमित अन्तराल पर 4 झटके लगे। हेंड्रिक्स के बाद डेविड मिलर 1, कप्तान फरहान बेहरदीन 6 और एबीडी 63 रन बनाकर आउट हो गए। विकेटकीपर मंगलिसो मोसेहले ने 17 गेंदों में तेज़ 32 रन बनाये और टीम को 169/5 के स्कोर तक पहुँचाया। श्रीलंका की तरफ से नुवान कुलसेकरा, सीकुगे प्रसन्ना, लक्षण संदकन और असेला गुनारत्ने ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका का स्कोर छठे ओवर में 45/2 हो गया था लेकिन निरोशन डिकवेला ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत की राह पर डाला। हालांकि दो रनों के अंदर डिकवेला 68 और धनंजय डी सिल्वा 19 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन सीकुगे प्रसन्ना ने 16 गेंदों में 37 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। उन्होंने असेला गुनारत्ने के साथ कहते विकेट के लिए नाबाद 28 रन जोड़े और श्रीलंका ने टी20 सीरीज जीत ली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा वेन पार्नेल को एक सफलता हाथ लगी। दोनों टीमों के बीच अब 28 जनवरी से पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 169/5 (एबी डीविलियर्स 63, हेंड्रिक्स 41, प्रसन्ना 1/21) श्रीलंका: 170/5 (निरोशन डिकवेला 68, प्रसन्ना 37*, ताहिर 3/18)