हरारे में खेले गये दूसरे और आखिरी टेस्ट में मेहमान श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 257 रनों के अंतर से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन आज श्रीलंका को मैच और सीरीज जीतने के लिए तीन विकेटों की जरूरत थी और पहले ही सेशन में कप्तान रंगना हेराथ ने बचे हुए विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी। मैच में 13 विकेट लेने वाले हेराथ को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में 280 रन बनाने वाले दिमुथ करुनारत्ने को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। आज 180/7 के स्कोर से आगे खेलते हुए ज़िम्बाब्वे को पहला झटका क्रेग एर्विन के तौर पर लगा और वो 72 रन बनाकर हेराथ की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद कार्ल मुम्बा को भी 1 रन के स्कोर पर हेराथ ने आउट कर दिया। 10वें विकेट के लिए डोनाल्ड तिरिपानो ने क्रिस्टोफर म्पोफु के साथ 32 रन जोड़े लेकिन हेराथ ने 20 के स्कोर पर म्पोफु को आउट करके मैच खत्म कर दिया। तिरिपानो 16 रन बनाकर नाबाद रहे और ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 233 रन बनाकर आउट हो गई। हेराथ ने पारी में 8 और टेस्ट में 13 विकेट लिए। हेराथ ने इस दौरान टेस्ट में अपने 350 विकेट पूरे किये और इसके लिए उन्होंने 75 टेस्ट मैच लिए। सबसे तेज़ 350 विकेट लेने के मामले में हेराथ ने अनिल कुंबले के 77 टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा और उनसे तेज़ ये रिकॉर्ड सिर्फ मुथैया मुरलीधरन ने बनाया है। हेराथ इस ज़िम्बाब्वे दौरे पर एंजेलो मैथ्यूज की गैरमौजूदगी में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी कर रहे थे। टेस्ट सीरीज के बाद अब ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका की टीमें 14 नवम्बर से शुरू हो त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेंगी। इस श्रृंखला की तीसरी टीम वेस्टइंडीज की है। इस त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज की टीमों को हाल-फिलहाल कोई सीरीज नहीं खेलनी है, वहीं श्रीलंका की टीम दिसम्बर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहाँ उन्हें टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलनी है।