SLvZIM: श्रीलंका ने एकमात्र टेस्ट में जिम्बाब्वे को 4 विकेटों से हराया

श्रीलंका ने कोलम्बो में जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट को 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। 388 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने दिन के दूसरे सत्र में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच समाप्त कर दिया। श्रीलंका ने 391 रन बनाए। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने 81 रनों की पारी खेली, इसके अलावा असेला गुनारत्ने ने नाबाद 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने के मामले में यह पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है, वहीँ श्रीलंका में ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले चौथे दिन के स्कोर 170/3 से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस का विकेट गंवा दिया। उन्हें उन्हें क्रीमर की गेंद पर विलियम्स ने 66 के निजी स्कोर पर कैच कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मैथ्यूज भी 25 रन बनाकर क्रीमर की गेंद पर उनके ही हाथों लपके गए। 5 विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की हार नजर आ रही थी लेकिन असेला गुनारत्ने और डिकवेला ने वहां से मैच को श्रीलंका के पक्ष में ले गए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। गुनारत्ने को 81 रन पर विलियम्स की गेंद पर चकाबवा ने लपका। डिकवेला ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए दिलरुवान परेरा के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। परेरा ने भी नाजुक मौके पर शानदार नानाबाद 25 रन बनाए। पहली पारी में जिम्बाब्वे ने 356 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 346 रन बनाए थे। इसके बाद 10 रनों की बढ़त के साथ जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी करते हुए 377 रन बनाए। असेला गुनारत्ने को मैन ऑफ़ द मैच और रंगना हेराथ को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। पहली पारी में जिम्बाब्वे की तरफ से 5 विकेट चटकाने वाले ग्रेम क्रीमर ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वन-डे सीरीज में मेहमान टीम से 3-2 से शिकस्त झेलने के बाद मेजबान टीम द्वारा एकमात्र टेस्ट में विजय प्राप्त करना राहत की बात कही जा सकती है। संक्षिप्त स्कोर जिम्बाब्वे: 356/10, 377/10 श्रीलंका: 346/10, 391/6