श्रीलंका ने हरारे में खेले गये पहले टेस्ट में मेजबान ज़िम्बाब्वे को 225 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। हालांकि श्रीलंका ने ये जीत तब हासिल की जब मैच में सिर्फ 8 ओवर के आसपास बचे थे। ऐसे में ये जीत काफी नजदीकी थी और अगर ज़िम्बाब्वे कुछ देर और बल्लेबाजी कर लेती तो ये मैच ड्रॉ हो सकता था। ज़िम्बाबवे के लिए कप्तान ग्रेम क्रीमर ने हालांकि बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि ये ज़िम्बाब्वे का 100वां टेस्ट था। आज श्रीलंका ने कल के स्कोर 247/6 पर पारी घोषित कर दी और ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 412 रनों का विशाल लक्ष्य मिला और उन्हें मैच बचाने के लिए 98 ओवर बल्लेबाजी करनी थी लेकिन पूरी टीम 90.3 ओवर में 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से सभी गेंदबाजों ने अपना योगदान दिया और इसी वजह से सात टेस्ट मैचों के बाद श्रीलंका को अपने देश के बाहर जीत नसीब हुई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स और कप्तान क्रीमर ने बढ़िया पारियां खेली लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। लंच के समय ज़िम्बाब्वे का स्कोर 74/5 था और ऐसा लग रहा था कि चायकाल से पहले मैच खत्म हो जाएगा। लेकिन विलियम्स ने पहले मूर के साथ उपयोगी 26 रन जोड़े और फिर क्रीमर के साथ 39 रनों की साझेदारी की। विलियम्स को 40 के स्कोर पर हेराथ ने आउट कर दिया। चाय के समय ज़िम्बाब्वे का स्कोर 136/6 था लेकिन इसके तुरंत बाद विलियम्स आउट हो गये और श्रीलंका को जीत का अहसास होने लगा था। लेकिन ग्रेम क्रीमर ने 144 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को लगभग जीत से वंचित कर दिया थे लेकिन हेराथ ने क्रीमर को आउट करके जीत का रास्ता साफ़ कर दिया। क्रीमर ने 145/8 के स्कोर से कार्ल मुम्बा के साथ महत्वपूर्ण 38 रन जोड़े लेकिन उनके आउट होने के बाद क्रिस्टोफर म्पोफु को दिलरुवान परेरा ने खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया और श्रीलंका ने 225 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 6 नवम्बर से हरारे में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 537 एवं 247/6 ज़िम्बाब्वे: 373 एवं 186