दुबई में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट के दूसरे दिन मेहमानों की पारी 482 रनों पर समाप्त हुई। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने 51/0 का स्कोर बना लिया है। श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुनारत्ने अभाग्यशाली रहे कि अपना दोहरा शतक नहीं पूर कर सके और 196 रनों पर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने पारी में 6 विकेट लिए। पहले दिन के स्कोर 254/3 से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने चायकाल तक 355/4 का स्कोर बना लिया था। दिनेश चंडीमल 62 रन बनाकर आउट हुए। चाय के बाद निरोशन डिकवेला 52 और करुनारत्ने 196 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने हालांकि बढ़िया वापसी की और श्रीलंका के आखिरी 5 विकेट 53 रनों में गिर गये। 429/5 से स्कोर 482/10 हो गया। दिलरुवान परेरा ने 58 रन बनाये। यासिर शाह के अलावा मोहम्मद अब्बास ने दो और मोहम्मद आमिर एवं वहाब रियाज़ ने एक-एक विकेट लिया। पारी के बीच में ही मोहम्मद आमिर चोटिल होकर बाहर हो गए और पाकिस्तान के लिए ये बहुत बड़ा झटका है। दूसरे दिन पाकिस्तान के ओपनरों सामी असलम (30) और शान मसूद (15) ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और तीसरे दिन मेजबानों का सबसे पहला लक्ष्य फॉलोऑन को बचाना होगा, हालांकि अभी उनके पूरे 10 विकेट सुरक्षित हैं। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 482 (करुनारत्ने 196, यासिर शाह 6/184) पाकिस्तान: 51/0