श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सुरक्षा का जायजा लेने के लिए दो सुरक्षा विशेषज्ञों को लाहौर भेजेगा

Rahul

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच लाहौर में होने वाले टी20 सीरीज के आखिरी मैच को लेकर श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का मुआयना करने के लिए दो सुरक्षा विशेषज्ञों को भेजने का फैसला लिया है। एयर कमोडोर रोशन बियांवाला और डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस नलाका डी सिल्वा 26 अक्टूबर को लाहौर के लिए रवाना होंगे और 29 अक्टूबर को होने वाले मैच के अंत तक उन्होंने रुकने का फैसला लिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ अशले डी सिल्वा ने एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट से कहा कि हमारे द्वारा भेजे जा रहे सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ पाकिस्तान के सुरक्षा इंतज़ाम करने वाले अधिकारी मिलकर काम करेंगे और समय-समय पर वह हमें रिपोर्ट भेजते रहेंगे। उनके पास भी सुरक्षा को लेकर प्लान है और वह उन सभी प्लान को पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ साझा करते हुए नजर आयेंगे। रिशन बियांवाला एक उच्च दर्जे के एयरफोर्स अधिकारी हैं, तो डी सिल्वा भी आतंकवाद से निपटने में माहिर माने जाते हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया था, जिसमें बहुत से नए चेहरों को शामिल किया गया। इसका कारण यह रहा कि कई अनुभवी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने पाकिस्तान में होने वाले आखिरी मैच को खेलने से मना कर दिया था। सबसे पहले सीमित ओवरों के कप्तान उपुल थरंगा और उसके बाद कोच निक पोथास ने इस मैच को लेकर खेलने की असहमति जताई थी। इसके बाद श्रीलंका बोर्ड ने एक अलग टीम चुनी और थिसारा परेरा को इसका कप्तान बनाया। पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर में आयोजित कराने का फैसला किया था। हाल ही में विश्व एकादश की टीम ने भी पाकिस्तान में 3 मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज खेली थी, जो हर विभाग में सफल रही थी।

Edited by Staff Editor