आईपीएल की तर्ज़ पर टी20 लीग शुरू करने की योजना में है श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड

श्रीलंका में क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर श्रीलंका में भी फ्रैंचाईजी टी20 लीग शुरू करने की योजना बना रहा है। इस बारे में एसएलसी के अध्यक्ष थिलंगा सुनाथिपाला ने कोलम्बो में मीडिया को जानकरी दी। उन्होंने बताया कि अभी लंकन प्रीमीयर लीग शुरू करने का सबसे सही समय है और निदाहस ट्रॉफी की वजह से हमें यह मौका मिल रहा है। इस ट्रॉफी की वजह से हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो पहचान मिल रही है जो देश की क्रिकेट को पहले नहीं मिली थी। मई 2011 में आईपीएल और बिग बैश लीग की सफलता को देखकर एसएलसी ने भी श्रीलंका प्रीमीयर लीग के शुरुआत की घोषणा की थी। 2012 में इसका पहला संस्करण भी खेला गया था लेकिन 2013 और 2014 में वित्तीय समस्यायों की वजह से इसे बंद करना पड़ा था। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में हमलोग ही एकमात्र ऐसे देश हैं जहाँ फ्रैंचाईजी लीग नहीं होती लेकिन अब इसमें रूचि लेने वाले लोगों को ढूढेंगे और पहले की गयी गलतियाँ बिल्कुल दोहराना नहीं चाहेंगे। 2012 में हुए एसएलपीएल के पहले संस्करण के लिए 12 भारतीय खिलाड़ियों के शामिल होने की बात की जा रही थी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने खिलाड़ियों पर लीग में भाग लेने से रोक लगा दी थी। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता क्योंकि इससे आईपीएल के ब्रैंड वैल्यू में कमी आ सकती है। श्रीलंका क्रिकेट आने वाली त्रिकोणीय निदाहस ट्रॉफी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ना चाह रहा है। इस टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में श्रीलंका के अलावा भारत और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा लेंगी और यह 6 से 18 मार्च के बीच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेली जाएगी। श्रीलंका की यह प्रस्तावित टी20 लीग सितम्बर के आसपास शुरू हो सकती है और इसमें 5 से 6 फ्रेंचाईजी होने की बात सामने आ रही है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications