श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka Women Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2023) के शुरूआती दो मैचों में धाकड़ खेल दिखाया और इसका इनाम उन्हें मैच फीस में बढ़ोत्तरी के रूप में मिला है। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने महिला खिलाड़ियों की फीस को तीन गुना बढ़ा दिया है, साथ ही जीतने पर बोनस की भी घोषणा की है।
श्रीलंकाई खिलाड़ी को सफ़ेद गेंद के मैच के लिए अभी तक फीस के रूप में $250 मिलते थे लेकिन अब उन्हें $750 मिलेंगे। वहीं, जीतने पर बोनस के रूप में अलग से $250 मिलेंगे। इस बीच, मैच नहीं खेलने वाले स्क्वाड के सदस्यों को मैच फीस का 25% मिलेगा।
बोर्ड ने अपनी रिलीज में कहा,
यह कदम देश में महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने और महिला क्रिकेटरों को सशक्त बनाने की दिशा में श्रीलंका क्रिकेट के प्रयासों का हिस्सा है।
श्रीलंका क्रिकेट पर कई बार महिला क्रिकेट को प्राथमिकता देने में विफल रहने का आरोप लगाया गया है, खासकर कोरोना काल के दौरान, क्योंकि उस दौरान मार्च 2020 से जनवरी 2022 के बीच टीम ने कोई भी मैच नहीं खेला। बढ़ी हुई मैच फीस भी पुरुष राष्ट्रीय टीम को मिलने वाले भुगतान का केवल एक अंश है। पुरुषों को अपने हालिया अनुबंध के अनुसार प्रति टी20 $3000 और प्रति वनडे $4000 मिलते थे।
हालाँकि, अब महिला क्रिकेट की फीस में बढ़ोत्तरी करके श्रीलंका क्रिकेट ने एक सकारात्मक शुरुआत की है और इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
श्रीलंका T20 वर्ल्ड कप में दिखा रही है धमाकेदार खेल
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए में शामिल श्रीलंका ने अपने पहले दो मैच जीतने में सफलता हासिल की और चार अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। टीम ने अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराया था। इसके बाद, अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी। श्रीलंका का अगला मैच 16 फ़रवरी को है, जिसमें उनका सामना गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना है।