श्रीलंका टीम के अहम खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा ने अपने पिता के देहांत के बाद वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। डी सिल्वा के पिता रंजन डी सिल्वा एक राजनेता थे, जिन्हें माउंट लाविनिया में कल रात मार दिया गया था। पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई कर रही है, लेकिन अबतक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है। श्रीलंका टीम के वेस्टइंडीज के लिए रवाना होने से कुछ घंटे पहले ही डी सिल्वा के पिता को माउंट लविनिया में मार दिया गया था। उन्हें हॉस्पिटल में ले जाते ही मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा उनके साथ दो लोग और भी थे, जिन्हें काफी चोट आई है। डी सिल्वा द्वारा टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लेने के बाद उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। बोर्ड के अधिकारियों ने AFP को बताया कि वेस्टइंडीज दौरे पर 16 सदस्यीय टीम जाएगी। इस खबर को मिलने के बाद धनंजय के साथी खिलाड़ी भी उनके साथ हॉस्पिटल गए। रंजन डी सिल्वा ने हाल ही में लोकल चुनावों में हिस्सा भी लिया था। 26 साल के धनंजय डी सिल्वा श्रीलंका के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ नेशनल टीम में वापसी की थी। उनके द्वारा दूसरी पारी में लगाए गए नाबाद शतक के जरिए ही श्रीलंका की टीम दिल्ली टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब हुई थी। उन्होंने इस शानदार फॉर्म को बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में भी जारी रखा था और चटगांव टेस्ट में शतक भी लगाया। वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले श्रीलंका टीम के लिए यह बड़ा झटका ही है, क्योंकि पहले ही टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारतने उंगली में चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 6 जून को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल मैदान में खेला जाएगा।