2019 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई श्रीलंकाई टीम

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम 2019 में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई है। श्रीलंका को विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृखंला में 5 मैचों में से कम से कम 2 मैच जीतने जरुरी थे। अब तक हुए 4 मैचों में श्रीलंकाई टीम को हार मिली है और श्रृखंला का बस एक ही मैच शेष बचा है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ आखिरी एकिदिवसीय मैच जीत भी ले तो भी वो विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।
1996 की विश्व कप चैंपियन टीम को अब क्वालीफाई करने के लिए अब काफी कुछ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। मसलन अगर वेस्टइंडीज अपनी अगली श्रृखंला में कम से कम एक मैच हारती है तो श्रीलंका के दरवाजे खुल जाएंगे। अगर श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले पांचवे एकदिवसीय मैच में जीत हासिल करती है तो उसके 88 प्वॉइंट हो जाएंगे। हालांकि इससे विश्व कप में उसकी जगह फिर भी सुनिश्चित नहीं होगी।
इस स्थिति में वेस्टइंडीज ज्यादा फायदे में रहेगा क्योंकि उसके भी 88 अंक हो सकते हैं। अगर वेस्टइंडीज की टीम अपने अगले 6 मैच जीत लेती है तो श्रीलंका को बहुत बड़ा नुकसान होगा। वेस्टइंडीज को ऑयरलैंड के खिलाफ 13 सितंबर को एक मैच खेलना है। इसके बाद 19 से 29 सितंबर तक इंग्लैंड से उसे 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला खेलनी है।
अगर श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृखंला 5-0 से हार जाती है तो फिर वेस्टइंडीज उसे पीछे कर सकता है। इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम को आयरलैंड के खिलाफ एक और इंग्लैंड के खिलाफ पांचों एकदिवसीय मैच या कम से कम 4 मैच जीतने होंगे।
जो टीमें 2019 विश्व कप में सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाएंगीं उन्हे क्वालीफायर प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2018 में एकदिवसीय रैकिंग में नीचे की 4 टीमें, आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की शीर्ष 4 टीमें और आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग की शीर्ष 2 टीमें हिस्सा लेंगी।
आपको बता दें 2019 का क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाएगा।