भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 9 विकेट से आसानी से श्रीलंका को हरा दिया। इसके बाद श्रीलंका टीम के फैन इस हार को पचा नहीं पाए। उन्होंने श्रीलंका टीम का बस रोककर और नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। करीब 50 फैंस का एक ग्रुप जहां बस पार्क थी वहां इकट्टा हुआ। फैंस ने टीम के खिलाफ हूटिंग की और नारेबाजी की कि ' हम हमारा क्रिकेट वापस चाहते हैं' और 'क्रिकेट में कोई राजनीति नही चाहते हैं'। इसकी वजह से श्रीलंका टीम की बस करीब आधे घंटे लेट हो गई, बाद में पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया तब बस वहां से निकल सकी। श्रीलंकाई टीम के लगातार निराशानजक प्रदर्शन की वजह से फैंस का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। श्रीलंकाई मीडिया भी चयनकर्ताओं, मैनेजमेंट और खिलाड़ियों की लगातार आलोचना कर रही है। बीते एक साल में श्रीलंका को ज्यादातर मैचो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं श्रीलंका के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने फैंस से अपील की है कि वो इस समय टीम को पूरा सपोर्ट दें, ताकि टीम का मनोबल बना रहे। सीरीज के पहले वनडे टीम के कप्तान उपुल थरंगा ने फैंस से अपील कर सपोर्ट मांगा। उन्होंने कहा कि ' टीम का मनोबल बनाए रखने के लिए फैंस का सपोर्ट बेहद जरुरी होता है। हम अपने देश के लिए खेलते हैं और हम अपने 20 मिलियन के परिवार को गौरवान्वित करना चाहते हैं। इसलिए आपका सहयोग काफी जरुरी होता है। हम पर विश्वास रखिए और हमारे साथ खड़े रहिए। यही हमारी मजबूती है और इसी से हम फिर से शेर की तरह दहाड़ेंगे' । इस वक्त CPL में खेल रहे श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को टीम का साथ देने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि ' जब हम जीतते हैं तो आप हमारे साथ खुशियां मनाते हैं और जब आज टीम हार रही है तो आप भी हमारे साथ दुखी हो रहे हैं। जब टीम संघर्ष कर रही है तब हमें आपके प्यार और विश्वास की सबसे ज्यादा जरुरत है। हमारे क्रिकेटरों को आपको प्यार, सपोर्ट और धैर्य की जरुरत है। टीम की जीत की उम्मीद रखिए और सपोर्ट करिेए'।