गॉल टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित कर दी। उपुल थरंगा ने शतकीय पारी खेली वहीँ दिनेश चांडीमल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। 457 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने ख़राब रौशनी से प्रभावित दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 67 रन बनाए। तमीम इक़बाल 13 और सौम्य सरकार 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले श्रीलंका ने सुबह के सत्र में अपनी दूसरी पारी शुरू की और करुनारत्ने और थरंगा ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। कुल स्कोर 69 पर श्रीलंका का पहला विकेट करुनारत्ने के रूप में गिरा, जिन्हें 32 के निजी योग पर तस्कीन अहमद ने महमुदुल्लाह के हाथों कैच कराया। पहली पारी में शतक जमाने वाले कुसल मेंडिस दूसरी पारी में भी उसी रंग में खेलते हुए नजर आए और थरंगा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए भी 50 रनों की साझेदारी निभाई। उन्हें तस्कीन ने शाकिब अल हसन के हाथों कैच किया। उन्होंने 19 रन बनाए। इस समय टीम का कुल स्कोर 134 रन था। इसके बाद थरंगा ने दिनेश चांडीमल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए भी महत्वपूर्ण साझेदारी कर तेजी से रनगति बनाए रखी। थरंगा ने इस दौरान अपना तीसरा टेस्ट जड़ दिया। वे 115 रन बनाने के बाद मेहदी हसन की गेंद पर बोल्ड हुए। दिनेश चांडीमल ने आक्रामक शॉट खेलते हुए अपना दिलरुवान परेरा (33) के साथ मिलकर स्कोर को 250 से पार पहुंचा दिया। वे अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक बनाकर अंत तक नाबाद रहे। गुनारत्ने और डिकवेला के विकेट जल्दी ही गिर गए लेकिन दिलरुवान ने इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया। वे मुस्त्फीजुर रहीम की गेंद पर लिटन दास द्वारा लपके गए। श्रीलंका की कुल बढ़त 456 रन होने के बाद उनके कप्तान रंगना हैराथ ने पारी घोषित कर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में मेहदी हसन और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 15 ओवर की बल्लेबाजी के दौरान बिना किसी नुकसान के 67 रन बनाए। सौम्य सरकार ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाया। यह उनका तीसरा टेस्ट अर्धशतक है। वे 53 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ तमीम इकबाल निभा रहे हैं। खराब रौशनी की वजह से दिन का खेल अंतिम सत्र में कुछ समय के लिए रुका लेकिन पुनः शुरू नहीं हो सका। इसके बाद चौथे दिन के खेल की समाप्ति होने की घोषणा कर दी गई। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका: 494/10, 274/6 पारी घोषित बांग्लादेश: 312/10, 67/0