(जबरदस्त तरीके से सीरीज में जीत, बुमराह, रोहित शर्मा और धोनी का शानदार प्रदर्शन, ऐसे ही जीतते रहिये)
(रोहित शर्मा का बेहतरीन शतक, देखने में मज़ा आ गया)
(जिस तरह रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की, उन सकारात्मक रवैया देखकर काफी अच्छा लगा, धोनी की अहम पारी)
(माफ़ कीजिएगा रोहित, हमारा ध्यान चैंपियन लड़कियों- सिन्धु और साइना की तरफ था)
(भारत-श्रीलंका सीरीज की पूरी कहानी धोनी ने बयां कर दी)
(सिन्धु को एक मिनट खेल रोकने के लिए येलो कार्ड दिया गया, वहीं धोनी यहाँ मैदान परनींद ले रहे हैं, दो अलग-अलग खेल)
(मैं उस इंतज़ार में हूँ जब कोई कहे कि अब श्रीलंका के पास खोने को कुछ नहीं है और अगले दो मैच में वो अच्छा प्रदर्शन करें)
(इस सीरीज में श्रीलंका ने एक टॉस और एक मैन ऑफ़ द मैच जीता है)